प्रीत विहार मेट्रो स्टेशन से सटी न्यू राजधानी एनक्लेव में रहने वाले लोग सर्विस लाइन में हो रहे सीवर ओवरफ्लो से परेशान हैं। मेट्रो स्टेशन आने वाले मुसाफिरों को भी इससे परेशानी झेलनी पड़ रही है। सीवर के पानी से तेज बदबू आती ही है। कोई गाड़ी तेजी से निकलती है तो सर्विस लेन में भरे गंदे पानी से गुजर रहे लोगों के कपड़े खराब हो जाते हैं। इस बात को लेकर लोग कई बार भिड़ भी जाते हैं। कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि इस समस्या के बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों से लेकर इलाके के विधायक से भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन 6 महीने बाद भी समस्या वैसी की वैसी ही है। न्यू राजधानी एनक्लेव में रहने वाले योगेश अरोड़ा ने बताया कि कॉलोनी की सर्विस रोड प्रीत विहार मेट्रो स्टेशन से बिल्कुल सटी हुई है। मेट्रो स्टेशन के पास ही न्यू राजधानी एनक्लेव की मार्केट है। कोठी नंबर एक से लेकर 11 तक की सीवर की पाइप लाइन लंबे समय से जाम है। इससे सर्विस लेन में जितने भी मैनहोल हैं सभी ओवरफ्लो होते रहते हैं। मैनहोल से निकलने वाला गंदा पानी सर्विस रोड पर ही भरा रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी के लोग जल बोर्ड को कॉल करते हैं, तो मशीन भेज दी जाती है। मशीन गंदा पानी निकाल देती है। कुछ दिनों तक ठीक रहता है, लेकिन इसके बाद फिर वैसी ही स्थिति हो जाती है। लोगों का कहना है कि सीवर की जो लाइन डाली गई थी वह रेजिडेंस के हिसाब से डाली गई थी। न्यू राजधानी एनक्लेव मार्केट में दर्जनों खाने-पीने की दुकानें और रेस्तरां खुल गए। सबका सीवर कनेक्शन कॉलोनी की सीवर लाइन से जोड़ दिया गया। इससे समस्या बढ़ गई। दिल्ली जल बोर्ड के इग्जेक्युटिव इंजीनियर ने बताया कि पाइपलाइन बदलने का वर्क ऑर्डर हो चुका है। कुछ कारणों से कॉन्ट्रैक्टर काम शुरू नहीं कर पाया है। जब मेट्रो स्टेशन बनाया गया था तब सीवर लाइन डैमेज हो गई थी। तब से पाइपलाइन ठीक तरह से काम नहीं कर रही है। उसे बीच-बीच में साफ कराना पड़ता है। जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। मेट्रो स्टेशन आने वाले लोगों को भी होती है परेशानी, बदबू से रहना मुश्किल प्रीत विहार मेट्रो स्टेशन की सर्विस लेन में आता है सीवर का पानी |