मेरठ बवाल: 12 मुकदमे, 125 चिन्हित, 11 गिरफ्तार, पुलिस ने शहर में लगवाए वांछित दंगाइयों के पोस्टर

लिसाड़ीगेट व हापुड़ रोड पर शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ था। जिसमें पुलिस ने आठ मुकदमे दर्ज कराए थे। 180 नामजद और पांच हजार से अधिक अज्ञात में मुकदमा लिखा गया था। रविवार को लिसाड़ीगेट पुलिस ने पांच आरोपी गुलफाम निवासी बागपत गेट, जावेद, मुशाहिद निवासी खुशहालनगर लिसाड़ीगेट, वाहिद निवासी समर कॉलोनी लिसाड़ीगेट व आसिफ निवासी ऊंचा सद्दीकनगर को गिरफ्तार किया है।